उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Corona virus

दोस्त के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. एसडीआरएफ और जलपुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद कर लिया है.

etv bharat
पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Jul 16, 2020, 2:18 PM IST

देहरादून:बीते दिन अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गए एक युवक के नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं आज एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव देहरादून राजपुर क्षेत्र के चंद्ररोटी नदी पुल के पास से बरामद कर लिया है. राजपुर पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय निशांत प्रधान पुत्र संजय प्रधान के रूप में की है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक निशांत प्रधान अपने एक मित्र के जन्मदिन पार्टी के मौके पर अपने 7 दोस्तों साथ 15 जुलाई की शाम राजपूर क्षेत्र के चंद्ररोटी नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए थे. जांच पड़ताल में पाया गया कि इस दौरान सभी दोस्तों ने नदी में घूमने के दौरान शराब का सेवन किया था. इस बीच निशांत प्रधान नदी में नहाने समय तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां, निजी वाहन में नेम प्लेट बता रहा रसूख

इस दौरान दोस्तों ने घटना की सूचना थाना राजपुर पुलिस को दी. राजपुर पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीआरएफ और जल पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में सर्च अभियान चलाया. तकरीबन 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह मृतक का शव चंद्ररोटी नदी पुल के किनारे से बरामद कर लिया गया है. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details