देहरादून:बीते दिन अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गए एक युवक के नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं आज एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव देहरादून राजपुर क्षेत्र के चंद्ररोटी नदी पुल के पास से बरामद कर लिया है. राजपुर पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय निशांत प्रधान पुत्र संजय प्रधान के रूप में की है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक निशांत प्रधान अपने एक मित्र के जन्मदिन पार्टी के मौके पर अपने 7 दोस्तों साथ 15 जुलाई की शाम राजपूर क्षेत्र के चंद्ररोटी नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए थे. जांच पड़ताल में पाया गया कि इस दौरान सभी दोस्तों ने नदी में घूमने के दौरान शराब का सेवन किया था. इस बीच निशांत प्रधान नदी में नहाने समय तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला.