देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक खाई में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, तलाशी के दौरान कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे मारा बैंड के पास सड़क से 15-20 फीट नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की तलाशी ली. इस दौरान कोई भी संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई. मृतक की उम्र करीब 45 से 50 साल के बीच है.