ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास बीती देर रात कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार घायल हो गया. जबकि एयर बैग खुलने की वजह से कार सवार को चोटें नहीं आई.
कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल - कार और बाइक की भिड़ंत ,1 घायल
ऋषिकेश में कार और बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई.जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार देर रात वीरभद्र रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास अचानक कार और बाइक की टक्कर हो गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले. लोगों ने देखा कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हैं. इस दौरान 108 एंबुलेंस को मौके पर फोन करके बुलाया और घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है.
पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी, डरा रहे मौत और पॉजिटिव आंकड़े
जबकि कार के एयरबैग खुलने की वजह से चालक सुरक्षित है. घायल की पहचान राहुल शर्मा निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला ऋषिकेश के रूप में हुई है.