देहरादून:देश में लॉकडाउन के बाद जगह-जगह से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. हम लगातार सरकार प्रशासन को इस बात से अवगत करा रहे हैं कि कहां-कहां पर लोग मुसीबत झेल रहे हैं. आज फिर ईटीवी भारत आपको देहरादून के ऐसे ही पति पत्नी की कहानी बताने जा रहा है, जो इस लॉकडाउन के चलते बड़ी मुसीबत झेलने को मजबूर हैं.
पीड़ित 40 वर्षीय दिनेश थपलियाल की पत्नि कंचन थपलियाल कहती है कि उनके पति साल 2016 में शुगर की चपेट में आए गए. अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया रखा. ऐसे में अचानक उनके पति का शुगर लेवल बढ़ता ही गया और उनकी किडनी फेल हो गई. अब उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है. हालांकि, कंचन थपलियाल बताती है कि उनकी ननद और कुछ रिश्तेदार उन्हें मदद करते हैं. इतना ही नहीं कुछ समय से एक बैंक से रिटायर मैनेजर जिन्हें वह जानती नहीं है, वह भी उनकी समय-समय पर हेल्प करते थे. पति की बीमारी के कारण अब तो उनके लिए मकान किराया देना भी मुश्किल होता जा रहा है.
वहीं, ये दंपति देहरादून के सबसे व्यस्त रहने वाले घंटाघर पर हर दूसरे दिन आकर सरकारी राहत का इंतजार करता है. देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी के घर के नजदीक और मसूरी विधायक गणेश जोशी की गली में रहने वाला परिवार हर दो दिन बाद घंटाघर पर आकर इस उम्मीद से बैठता है कि सरकार से उन्हें कोई मदद मिलेगीे. 48 वर्षीय परिवार के मुखिया दिनेश थपलियाल बीते पांच सालों से डायलिसिस पर जीवित हैं.
लिहाजा, देहरादून से जॉलीग्रांट हर दूसरे दिन उन्हें अपनी डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से डायलिसिस के लिए जाना ही उनके लिए किसी मुसीबत से कम नही है. वह घंटाघर तक लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर तो पहुंच जाते हैं, लेकिन जॉलीग्रांट जाने के लिए उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. लिहाजा, वो तब तक घंटाघर पर ही बैठे रहते हैं, जब तक कोई आकर उनकी तरफ मदद का हाथ ना बढ़ाए.