देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे. वहीं, अब आंकड़ा एक हजार से नीचे आ गया है. मंगलवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 981 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 36 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2062 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, सबसे अच्छी बात यह है कि 9 अप्रैल के बाद आज एक हजार से नीचे केस आए हैं.
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है. तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 981 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 27,216 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,30,475 केस मिले हैं. इसमें 2,90,990 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.05% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,497* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.97% है.