उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का कहर, भारी मलबा आने से 6 NH समेत 95 सड़कें बंद

बारिश से हाई-वे पर कई जगह मलबा आ गया है. इस कारण बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा रोक दी गई है. तीर्थयात्रा पर जा रहे यात्री जगह-जगह हाई-वे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 12, 2019, 5:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं. बारिश ने सबसे ज्यादा कहर चमोली में बरपाया है. चमोली में बादल फटने से जहां 6 लोगों की मौत हो गई हैं, वहीं प्रदेश के 95 छोटे और 6 राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन की वजह से बंद पड़े हुए हैं. जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर

बता दें कि उत्तराखंड में बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा जनहानि की खबरें चमोली जिले से आई हैं. घाट तहसील में 4 जगहों पर बादल फटा है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही हाई-वे पर मलबा आने के कारण 95 से ज्यादा राष्ट्रीय और राज्यमार्ग भी बंद पड़े हुए हैं.

बंद पड़े मार्ग

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास मलबा आ गया है, जिस वजह से हाई-वे अवरुद्ध है.
  • टगड़-बाजपुर और लामबगड़ मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है. यहां बारिश की वजह से सड़क पर बार मलबा आ रहा है.
  • गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी आगरा खाल के पास अवरुद्ध है.
  • पिथौरागढ़ में भी राष्ट्रीय राजमार्ग एक जगह पर अवरुद्ध है.

उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जा रही है, जहां कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो रही है, वहां तत्काल प्रभाव से मदद भेजी रही है. कंट्रोल रूम में मौजूद नोडल अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बतााय कि सभी जगह रेस्क्यू अभियान जलाया जा रहा है. वहीं जो मार्ग बंद पड़े हुए उन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details