देहरादून:जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की गति को बढ़ाने और तीसरी लहर की रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर अनेकों टीमें गठित की जा रही हैं. इसके साथ ही विभाग ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सबसे छोटी यूनिट कहे जाने वाले पीएचसी लेवल में 2 बेड्स और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं, जिससे मरीजों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएं.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जनपद में टीकाकरण के लिए अब लोगों को कोविड पोर्टल स्लॉट बुकिंग नहीं करना होगा. कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है. लोगों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 0135 2724506 जारी किया है.
इसके साथ ही दिव्यांगों को घर पर ही टीके लगाने की सुविधाएं प्रदान की गई हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 95% प्रथम डोज के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. वहीं, जिले में अब तक कुल 14,27,997 लोगों के सापेक्ष 13,45,799 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के बचाव के लिए विभाग ने जागरूक रहने की अपील की है.