देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार 15 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 94 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, 79 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 292 है.
बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं. इसके साथ नैनीताल में 29 मरीज सामने आए हैं. वहीं, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन नए मरीज मिले हैं जबकि, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में दो-दो नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में कोरोना के एक-एक नए मरीज मिले हैं. वहीं, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.