देहरादून: समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट को अप्रूवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 921 करोड़ रुपए से अधिक के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. जिसके तहत जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों को जुलाई माह में मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने की भी तैयारी है.
वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान विभाग की ओर से प्रदेश के 6.94 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें दिए जाने के लिए 21.56 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. इसके साथ ही शिक्षकों के वेतन मद में करीब 126 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं.