मसूरीः नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में 99 प्रस्ताव आए. इनमें से 91 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है. 8 प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया. वहीं, साल 2023 का वित्तीय बजट भी सर्वसम्मति से पास हो गया है. बैठक में मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत पर फास्ट टैग लगाए जाने के प्रस्ताव को सभासदों के भारी विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया. इसके अलावा मसूरी शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए आवास बनाने को लेकर आईडीएच में 2100 वर्ग मीटर जमीन पास कर दी गई है. वहीं, सभासद गीता कुमाईं का हंगामा भी देखने को मिला.
मसूरी पालिका बोर्ड बैठक में मासोनिक लॉज पार्किंग के द्वितीय चरण के काम के लिए ₹2 करोड़ स्वीकृत किये गये. बता दें कि मासोनिक लॉज पार्किंग का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में पालिका ने पार्किंग की जगह आवास का निर्माण कर दिया था. जिसमें जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आवास के आवंटन पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा 50 लाख की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाले रास्ते का भी निर्माण कराया गया है. जिस पर पालिका ने पार्किंग का प्रस्ताव रखा था. जिसका पर्यटन विभाग ने विरोध कर दिया. जिससे सड़क किनारे पार्किंग के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में तिब्बती समुदाय का प्रदर्शन, दलाई लामा के वीडियो वायरल करने को बताया चीन की साजिश