देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलो में हुए पंचायत चुनाव में जिला और क्षेत्र पंचायतों के पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों की संख्या 91 पहुंच गई है. सोमवार को जिला और क्षेत्र पंचायतों के पदों पर नाम वापसी के दिन लगभग 29 और प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. नामांकन तक निर्विरोध प्रत्याशियों की संख्या केवल 62 थी. वहीं, बचे हुए क्षेत्र पंचायतों के पदों पर 6 नवंबर और जिला पंचायतों के पदों पर 7 नवंबर को मतदान होगा.
जिला और क्षेत्र पंचायतों के पदों पर प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 291 पदों में से 62 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. इसके बाद बचे 229 पदों में से 29 प्रत्याशी और निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. ऐसे में 200 पदों पर चुनाव होने को हैं. लिहाजा क्षेत्र पंचायतों के पदों पर 6 नवंबर और जिला पंचायतों के पदों पर 7 नवंबर को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय
चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के आंकड़े
- प्रदेश के 8 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर कुल 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 4 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के 7 जिला पंचायतों के उपाध्यक्ष पदों पर कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 5 जिलों के जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के 62 क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पदों पर कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 27 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के 62 क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ उपप्रमुख के 27 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के 61 क्षेत्र पंचायतों के कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर कुल 157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायतों के कनिष्ठ उपप्रमुख के 28 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.