मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई है. मसूरी के 90 प्रतिशत होटल पैक हो गए, जिससे मसूरी के व्यवसायिकों के साथ आम लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर मसूरी में वहानों की बढ़ती संख्या के कारण एक बार फिर मसूरी के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने के लिए मिली है.
शुक्रवार से लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मसूरी के सुहावने मौसम का पर्यटन लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ मसूरी के मुख्य चौक पर लगने वाले जाम से पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्य प्रणाली पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं.