उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चौतरफा बारिश का कहर, 90 हाईवे-सड़कें बंद - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बारिश से 90 छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों को खोलने की कार्रवाई जारी है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 31, 2021, 10:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में मंगलवार शाम तक बड़े राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर तकरीबन 90 सड़कें बंद हैं. जिन्हें सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में भारी बारिश और मॉनसून के बीच 90 सड़कें और हाईवे बंद है. पिथौरागढ़ जिले में आपदा राहत का कार्य लगातार जारी है. वहीं जिले में 5 बॉर्डर रोड और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.

उत्तरकाशी जिले में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 123 हरबर्टपुर बड़कोट जूडो नामक जगह पर अवरुद्ध है. इसके अलावा जिले में एक मुख्य जिला मार्ग और 5 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.

चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 तपोवन और मलेथा में भूस्खलन और मलबा आने के कारण बंद है. इसके अलावा चमोली जिले में 16 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 भूस्खलन और मलबा आने के कारण तपोवन और मलेथा के बीच यातायात के लिए बाधित है. पौड़ी जिले में 3 मुख्य जिला मार्ग और 16 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.

ये भी पढ़ेंःभारत-चीन सीमा के पास दरकी पहाड़ी, देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो

टिहरी जिले में ऋषिकेश से श्रीनगर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 तोता घाटी के समीप मलबा आने की कारण अवरुद्ध है. वैकल्पिक मार्ग ऋषिकेश कोटद्वार पौड़ी श्रीनगर होते हुए उपलब्ध है. इसके अलावा जिले में 6 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं. वहीं, डीएम की मंजूरी के बाद एनएच-94 को हल्के वाहनों के आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

बागेश्वर जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. नैनीताल जिले में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. जिन्हें खोलने का काम जारी है. अल्मोड़ा में 2 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. वहीं, उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details