देहरादून:दीपावली के दिन देहरादून के पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ित 9 साल की बच्ची अवनी की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्ची सहारनपुर की रहने वाली थी. बच्ची के ताऊ ने प्लेटेस्ट कम होने पर 3 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया था.
सहारनपुर के नागल अहीर गांव निवासी किसान रविंद्र कुमार की 9 वर्षीय बेटी अवनी यादव को डेंगू की पुष्टि होने के बाद 3 तारीख को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बच्चे के पिता रविंद्र कुमार खुद डेंगू से पीड़ित हैं. ऐसे में अवनी के ताऊ भूपेंद्र कुमार ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया. दीपावली के दिन अवनी के परिजनों को बताया गया कि उसकी प्लेटलेट्स बहुत कम हैं, इसलिए प्लेटलेट्स का इंतजाम करें.
परिजनों का आरोप है कि महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में ब्लड बैंक होने के बाद भी बच्ची को ब्लड नहीं दिया गया. उनको बाहर से ब्लड देने के लिए कहा गया. डोनर का इंतजाम करने में परिजनों को 7 से 8 घंटे लग गए. हालांकि, काफी भागदौड़ के बाद परिजनों को डोनर भी मिल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया.