उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में अवैध खनन पर कार्रवाई, नौ वाहन सीज, पांच लाख का जुर्माना - action against illegal mining

विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसके तहत 9 वाहनों को सीज किया गया.

9 vehicles engaged in illegal mining in Vikasnagar seized
विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 19, 2022, 3:43 PM IST

देहरादून: सीएम के निर्देश के बाद चल रहे अभियान के तहत सभी एसडीएम लगातार अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके तहत राजस्व और खनन विभाग ने विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की. मामले में राजस्व और खनन विभाग ने 9 ट्रक और डंपर को सीज किया है.

विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रागंण और जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व और खनन विभाग ने अवैध खनन और खनन के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 7 ट्रक और 2 डंपरों को सीज किया गया. जिनमें 2 वाहन बिना रवन्ना तथा 7 वाहन क्षमता से अधिक उपखनिज से भरे पाए जाने के बाद वाहनों को सीज किया गया. साथ ही 5 लाख के अर्थदण्ड की कार्रवाई भी की गई.

पढ़ें- CM धामी 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी' अभियान में हुए शामिल, झाड़ू लगाकर दिलवाई स्वच्छता की शपथ

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत यह कार्रवाई की गई. भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details