उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनीमून की थी तैयारी, जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव, बारात में आए दो मेहमानों की मौत - शादी समारोह के बाद दूल्हा-दुल्हन निकले कोरोना संक्रमित

शादी में करीब 100 मेहमान आए थे, जिनमें से 58 लोगों से स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क कर लिया है. 58 में नौ लोग दूल्हा-दूल्हन समेत पॉजिटिव आए हैं, बाकि लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. शादी समारोह में आए दो रिश्तेदारों की मौत हो चुकी है.

wedding ceremony corona news
शादी समारोह में कोरोना.

By

Published : Dec 6, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 1:59 PM IST

देहरादून : राजधानी देहरादून में एक शादी समारोह में पहुंचे मेहमान उस समय स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की निगाह में आ गए, जब शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मामले के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सर्विलांस टीम शादी समारोह में आये मेहमानों को ढूंढने में जुट गई.

शादियों के इस सीजन में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दे रहा है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसने शादियों के सीजन में एक बार फिर लोगों को ज्यादा एहतियात के साथ रहने का संदेश दिया है. दरअसल, देहरादून में एक शादी समारोह के बाद कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है.

पढ़ें-रविवार को मिले 425 नए संक्रमित, 24 घंटे में चार की मौत

जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को देहरादून के माजरा स्थित एक होटल में सैन्य अधिकारी की बेटी की शादी का समारोह आयोजित हुआ था. बताया जा रहा है कि समारोह के बाद जब दूल्हा और दुल्हन प्रदेश से बाहर घूमने का कार्यक्रम बनाने लगे, तो एहतियातन दोनों ने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. फिर क्या था इसके बाद यह जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को लगी विभाग हरकत में आ गया. विभाग ने शादी समारोह में आए करीब 100 मेहमानों से संपर्क करने की कोशिशें तेज कर दी.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि करीब 58 मेहमानों से बात कर ली गई है और उसमें से जांच के बाद 09 मेहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें दूल्हे की मां के साथ ही बहन, चाची और दो मामा भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

चिंता की बात यह है कि समारोह के बाद दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मामला थोड़ा पुराना है, लेकिन लोगों को इस समय ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. बताया गया कि इस शादी समारोह में गुजरात से भी कुछ मेहमान समारोह को अटेंड करने आए थे. ऐसे में कोरोना संक्रमण कहां से फैला यह, तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार समारोह में मौजूद मेहमानों से संपर्क करने में जुटी है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details