उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 अधिकारी इधर से उधर - Uttarakhand Health Department Latest News

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज बड़ा फेरबदल हुआ. शासन ने 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

9-officers-transferred-in-uttarakhand-health-department
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज बड़ा फेरबदल

By

Published : Jun 14, 2021, 8:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. विभाग में कुछ अधिकारियों को स्वास्थ्य महानिदेशालय से जिलों में भेजा गया है. वहीं, कई ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें जिलों से महानिदेशालय बुलाया गया है. शासन ने स्वास्थ्य विभाग की तबादला सूची जारी की. जिसमें 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

जारी किए गए आदेश के अनुसार अब उत्तराखंड में सीएमओ अनूप डिमरी को हटाया गया है. डॉ मनोज उप्रेती को इसकी नई जिम्मेदारी दी गई है. डॉ शिखा जंगपांगी को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय देहरादून बनाया गया है. देहरादून के सीएमओ रहे डॉ अनूप देवरी का तबादला स्वास्थ्य महानिदेशालय कर दिया गया है. डॉ सुमन आर्य को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून के रूप में तैनाती दी गई है. उत्तरकाशी के सीएमओ डॉ डीपी जोशी को यहां से हटाकर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में हफ्तेभर पहले पहुंचा मानसून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश, YELLOW ALERT जारी

डॉक्टर संजय जैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पद पर भेजा गया है. डॉक्टर जीएस राणा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय चमोली के पद पर तैनाती दी गई है. उत्तरकाशी में सीएमओ के पद पर डॉ केशव सिंह चौहान को भेजा गया है, जबकि डॉ केके अग्रवाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के पद पर तैनाती दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details