देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. एक तरफ प्रदेश वापस आने वाले प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग भी कोरोना वायरस के शिकार बनते जा रहे हैं.
सोमवार को देहरादून में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. जानकारी के मुताबिक 3 मरीज देहरादून के एक निजी अस्पताल में मिले हैं, जो किसी दूसरी बीमारी का इलाज कराने आए थे.