मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को 9 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान मसूरी शहर में 78 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.
मसूरी शहर में मंगलवार को आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 183 लोगों की जांच की गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट में 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है.