ऋषिकेश: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस 9 नए मामले आए है. वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. ऋषिकेश एम्स में अभीतक ब्लैक फंगस के कुल 101 मामले सामने आ चुके है.
पढ़ें-उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 148, इतनों ने तोड़ा दम
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आज (बुधवार) शाम 7 बजे तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 101 केस आ चुके हैं. इनमें से उपचार के दौरान 7 गंभीर मरीजों की मृत्यु हुई है. अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एम्स अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस के शेष 92 मरीज भर्ती हैं.
बता दें कि एम्स में लगातार ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. चिकित्सकों का 15 सदस्यीय दल मरीजों के उपचार में जुटा हुआ है. ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्स में 100 बेड का एक अलग से वॉर्ड बनाया गया है.