उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम में एक और यात्री की मौत, अबतक 9 श्रद्धालुओं की गई जान

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. वहीं, भगौलिक परिस्थिति और चढ़ाई की वजह से कई बीमार श्रद्धालुओं की मौत हो रही है. यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं में अब तक 9 की मौत हो चुकी है.

9 devotees died in Yamunotri Dham
यमुनोत्री धाम में एक और यात्री की मौत

By

Published : May 8, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:36 PM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम मार्ग पर हार्ट अटैक से लगातार यात्रियों की मौत हो रही है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर रविवार को भी मुंबई से आए एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, यमुनोत्री धाम में अबतक 9 यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर रविवार को मुंबई से आए एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि जानकीचट्टी से कुछ दूरी पर यमुनोत्री धाम जाते समय जगदीश मीठा दुबे (60) पुत्र मीठा लाल दुबे, निवासी अरुणा अपार्टमेंट, साईं बाबा मंदिर, मीरा रोड, मुंबई की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बनी चंबा टनल से आवाजाही शुरू, सुगम हुई चारधाम यात्रा

पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दिया. बीते 3 मई से लेकर 8 मई तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 9 तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details