उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 9 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, अब तक 8 जिले कोरोना मुक्त - डॉक्टर आशुतोष सयाना

प्रदेश में आज तीन कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है. वहीं, अभी तक कुल 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

dehradun doctor
आशुतोष सयाना, प्राचार्य, दून मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Apr 17, 2020, 6:02 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:19 PM IST

देहरादून:कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड की आम जनता के लिये राहत की खबर है. हालांकि आज कोरोना के तीन नये मरीजों के बाद तककुल संख्या 40 हो गई है, लेकिन अभी तक 9 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

राजधानी देहरादून में अस्पताल में भर्ती 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 8 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, पौड़ी जिले में एक कोरोना मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

पढ़ें:28 दिन बाद खुला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान केंद्र, यहीं से था सबसे पहला कोरोना केस

जिलेकोरोना संक्रमितों की संख्याठीक हुए मरीज
देहरादून 20 8
नैनीताल 9 -
हरिद्वार 5 -
उघम सिंह नगर 4 -
पौड़ी 1 1
अल्मोड़ा 1 -
कुल 40 9

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

प्रदेश में आज 3 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की सख्या 40 हो गई है. वहीं, राहत की बात ये है कि अभी तक राज्य के 8 जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हैं.

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि डॉक्टरों के साथ ही पूरा मेडिकल स्टाफ पूरे मनोयोग से अपना काम कर रहा है. मरीजों को इलाज के साथ बेहतर वातावरण देने की कोशिश की जा रही है. जिसके चलते अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों में भी सुधार देखा जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details