देहरादूनःलॉकडाउन के चलते प्रवासी लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों को लाने का सिलसिला जारी है. बीते रोज भी विभिन्न राज्यों से आए 159 प्रवासी उत्तराखंडियों को 6 बसों के जरिए उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. जबकि, देहरादून में फंसे चमोली के 981 लोगों को 40 बसों के माध्यम से घर भेजा गया.
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर से लोगों को उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए बसों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रवाना किया जा रहा है. शुक्रवार को बाहरी राज्यों से आए 159 लोगों को 6 बसों के माध्यम से उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और नैनीताल के लिए रवाना किया गया.