उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 9, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 8:13 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना का ग्राफ गिरा: एक्टिव केस भी 10 हजार के नीचे, 513 नए मामले मिले, 22 मरीजों ने तोड़ा दम

बुधवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 513 नए केस आए है. वहीं 3088 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 22 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना का ग्राफ गिरा
कोरोना का ग्राफ गिरा

देहरादून:उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. बुधवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 513 नए केस आए हैं. वहीं 3088 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 22 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा 30 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने बुधवार को दी है. इन 30 मौतों में से 26 देहरादून और चार टिहरी गढ़वाल की हैं.

कोरोना का ग्राफ गिरा

पढ़ें-ब्लैक फंगस: केंद्र पर HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- 2 करोड़ की आबादी पर 700 इंजेक्शन किसी मजाक से कम नहीं

कोरोना के 513 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 9258 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 93.41% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.04% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6849 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है.

वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,478 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,13,379 स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो बुधवार को कुल 38,872 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा 6,90,383 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वाले 3,99,296 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details