देहरादून:उत्तराखंड में आबकारी विभाग पिछले लंबे समय से अपने लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्ति को लेकर चर्चाओं में रहा है. शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग से लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने से जुड़े कई मामले और शिकायतें सामने आती रही हैं. हालांकि, आबकारी नीति में संशोधन करते हुए आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के आवंटन का समय 1 साल से बढ़ाकर 2 साल किया गया है लेकिन फिलहाल मामला बकाये अधिभार की वसूली का है.
ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में 88 करोड़ का बकाया विभिन्न शराब कारोबारियों पर बना हुआ है, जिसे आबकारी विभाग वसूल नहीं पा रहा है. खास बात यह है कि तय समय पर बकाया वसूल पाने में नाकाम आबकारी विभाग ने नए वर्ष के लिए शराब कारोबारियों को कारोबार चलाए रखने की विशेष कृपा भी की है, जानिए किस जिले में कितना बकाया.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: पांच जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी