उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की रफ्तार धीमी, अब तक महज 86 लोगों को मिला लोन - प्रवासियों को स्वरोगार

प्रवासियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फिसड्डी नजर आ रही है. इस योजना के जरिये अभी तक महज 87 लोगों को ही लोन मिल पाया है.

mukhyamantri swarojgar yojana
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

By

Published : Sep 16, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:30 PM IST

देहरादूनः कोरोना संकटकाल में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है, लेकिन इस योजना के तहत गिने-चुने युवाओं को ही बैंक से लोन मिल पा रहा है. ऐसे में प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई ये योजना फिसड्डी साबित होती हो रही है.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत महज 86 लोगों को मिला लोन.

उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के जरिए खुद का स्वरोजगार शुरू करने वाले इच्छुक युवाओं की संख्या बढ़ रही है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से 3,539 प्रोजेक्ट्स की सूची बैंक को भेजी गई है. जिसमें से अब तक 1,226 प्रोजेक्ट्स के लिए लोन सैंक्शन हो चुका है. वहीं, महज 86 लोगों को ही लोन मिल पाया है. जिसके तहत बैंको की ओर से 2 करोड़ 74 लाख रुपये के लोन की अदायगी की गई है.

ये भी पढ़ेंःरोजगार के अवसर बनाने पर मुख्यमंत्री का है जोर, अफसरों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों को भेजी गई प्रोजेक्ट की सूची-

जिलाबैंक को भेजे प्रोजेक्टलोन सैंक्शनअदायगी
अल्मोड़ा 195 32 02
बागेश्वर 271 86 09
चंपावत 222 95 09
चमोली 217 112 10
देहरादून 284 61 06
हरिद्वार 176 23 00
नैनीताल 327 68 08
पौड़ी 282 64 07
पिथौरागढ़ 222 55 10
रुद्रप्रयाग 163 84 05
टिहरी 295 146 03
उधमसिंह नगर 236 51 04
उत्तरकाशी 649 280 13
कुल 3539 1226 86

बहरहाल, इन आंकड़ों पर गौर करें तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की रफ्तार काफी धीमी है. काफी कम युवाओं को ही अभी तक लाभ मिल पा रहा है. जहां एक ओर जिला प्रशासन की ओर से 3539 प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स को बैंकों को लोन सैंक्शन करने के लिए भेजा जा चुका है. वहीं, इसमें से महज 1226 प्रोजेक्ट के लिए ही लोन सैंक्शन हो सका है. जिसमें से भी अब तक महज 86 प्रोजेक्ट के लिए ही लोन की अदायगी हो पाई है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details