उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक! - Dehradun recruitment of primary teachers

मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. मेरिट संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सामान्य और बैकलॉग के पदों पर होने वाली भर्ती को बढ़ाए जाने के साथ ही इस तरह की गड़बड़ी को जल्द सुधारा जाए.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 21, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 2:17 PM IST

देहरादून: शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने मेरिट लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. इन मेरिट लिस्ट में शिक्षकों के अंकों को देखकर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

पेपर 150 नबंर का और दे दिए 855 अंक.

मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले का है. यहां विभाग की ओर से बनाई गई मेरिट लिस्ट में 3 अभ्यर्थियों को टीआईटी में 150 में से 150 अंक दिखाए गए हैं. तो वहीं एक अभ्यर्थी को 150 में से 855 अंक दिखाए गए हैं. जबकि प्रदेश के किसी भी अभ्यर्थी को 150 अंक नहीं मिले हैं.

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा.

पढ़ें-लक्सर में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बनाई गई मेरिट लिस्ट में 3 छात्रों को 150 में से 150 अंक दिखाए गए हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिर किस तरह से मेरिट लिस्ट को तैयार किया गया है. यही नहीं, टीईटी मेरिट संगठन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को जानबूझकर उलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

मेरिट संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार यह मेरिट लिस्ट चंपावत जिले की ओर से जारी की गई है. हालांकि, इसके लिए अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे गए हैं. संगठन ने कहा कि सामान्य और बैकलॉग के पदों पर होने वाली भर्ती को बढ़ाए जाने के साथ ही इस तरह की गड़बड़ी को जल्द सुधारा जाए.

Last Updated : Dec 21, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details