उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी IAS और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

mussoorie lbs ias academy corona postive
लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कोरोना

By

Published : Jan 18, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:07 PM IST

मसूरीःउत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अकादमी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, बीती रविवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी अकादमी परिसर में आए थे. जिसमें से 442 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और कर्मचारियों का देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर RT PCR टेस्ट किया गया.

वहीं, करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में RT PCR टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम आई. जिसमें 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4482 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मौत के साथ एक्टिव केस 20 हजार पार

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के RT PCR टेस्ट किए गए थे. मंगलवार की देर शाम को रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं.

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तैनात डॉ. वीरेंद्र पांगती को निर्देश दिए गए हैं कि सभी संक्रमित अधिकारियों और कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया जाए. इसके बाद सभी को अकादमी परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं.

उन्होंने कहा कि सभी लोग एसिंप्टोमेटिक हैं. जिसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 7 दिन होम आइसोलेट होने के बाद दोबारा सभी के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे. डॉ. यतेंद्र ने बताया कि मसूरी शहर में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनको होम आइसोलेट किया गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर, 15 से ज्यादा कर्मी संक्रमित

वहीं, उन्होंने सभी लोगों से सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सका. उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को कम किया जा सकता है. ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details