उत्तराखंडः देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सरकार दो वैक्सीनों की घोषणा कर चुकी है. आगामी 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी. हालांकि शुरुआती चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों को दी जाएगी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से लोगों को लगाई जाएगी. उत्तराखंड सरकार भी वैक्सीन के लिए तीन चरण घोषित कर चुकी है. वैक्सीनेशन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सरकार देशभर में ड्राई रन करा रही है. आज प्रदेश में तीसरा ड्राई रन चलाया गया.
इसी क्रम में राज्य के प्रमुख अस्पतालों में ड्राई रन यानि वैक्सीन को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. आज के ड्राई रन के लिए 350 वैक्सीनेशन सत्र निर्धारित किए गए थे. लेकिन कोविन पोर्टल पर क्रियाशील 343 सत्रों पर ही ड्राई रन चलाया गया. आज वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के दौरान 7964 लाभार्थियों के सापेक्ष 6650 लोगों को टीकाकरण के ड्राई रन में शामिल किया गया था. लेकिन लक्ष्य की तुलना में आंकड़ा 84 प्रतिशत रहा. इस संबंध में राज्य नोडल अधिकारी और मिशन निदेशक एनएचएम मोनिका ने बताया कि 340 चिकित्सा इकाइयों पर ऑनलाइन और तीन स्थानों पर ऑफलाइन मोड पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया था.
इस दौरान वैक्सीनेशन के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के 243 मामलों को भी ड्राई रन में शामिल किया गया. मिशन निदेशक के मुताबिक, राज्य में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए भारत सरकार की ओर से 1,13,000 डोज कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं.
गोल्ड चेन प्रणाली के तहत भेजी जाएंगी वैक्सीन
टीकाकरण के लाभार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए एनएचएम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि पहले चरण में सभी जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेज, एम्स, मिलिट्री हॉस्पिटल, उप जिला चिकित्सालय व प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा वैक्सीन को रिसीव करने और जिलों तक आपूर्ति करने के लिए वाहन चालकों और अन्य कार्मिकों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही वैक्सीन के राज्य मुख्यालय स्थित वॉक इन कूलर में आने के बाद इसे जिलों को निर्धारित गोल्ड चेन प्रणाली के तहत भेजा जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत सरकार की तरफ से प्राप्त होने वाली वैक्सीन की डोज में से 50 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को ही दी जाएंगी. बाकी 50 प्रतिशत के लिए दोबारा वैक्सीन की आपूर्ति प्राप्त करनी होगी.
पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनाः मंगलवार को मिले 184 नए केस, 11 की मौत
कालाढूंगी में 25 में से 17 को लगा टीका
तीसरे ड्राई रन के तहत कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में 25 में से 17 कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, एक कर्मी ने टीका लगाने से साफ इनकार कर दिया. बाकी कुछ को कोविड ड्यूटी के चलते टीका नहीं लग सका. ये पूर्वाभ्यास एसडीएम गौरव चटवाल की देखरेख में संपन्न हुआ.
ऋषिकेश में आयुष विभाग की बिल्डिंग बना टीकाकरण केंद्र
16 जनवरी को देशभर में शुरू होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश में सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन की प्रणाली शुरू होगी. इसके लिए एम्स प्रशासन ने आयुष विभाग की बिल्डिंग में कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया है. इस केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. ड्राई रन के दौरान एम्स के सामुदायिक एवं फैमिली मेडिसन विभाग की टीम ने टीकाकरण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
नैनीतालः पहले चरण में 9850 को लगेगी वैक्सीन
नैनीताल के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज तीसरे चरण का ड्राई रन चलाया गया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी देहरादून से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े. उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ बात की. बताया गया कि वैक्सीन को लेकर नैनीताल में बहुत से केंद्र बनाए गए हैं.