देहरादून:दून में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. मंगलवार शाम को देहरादून से यूपी के फैजाबाद के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी गई थी, जिसमें यूपी के 833 प्रवासी गए हैं. इससे अलग कुछ प्रवासी हरिद्वार में ट्रेन में चढ़े हैं. ट्रेन में कुल 1,152 यात्रियों की व्यवस्था थी. ट्रेन शाम को आठ बजे रवाना हुई थी.
फैजाबाद जाने वाले प्रवासियों ने तीन बजे ही ट्रेन में बैठना शुरू कर दिया था. यूपी जाने वाली इस ट्रेन में बरेली, शाहजहांपुर समेत कई अन्य जिलों के प्रवासी भी बैठ गए थे, लेकिन यहां ट्रेन का स्टापेज नहीं था, इसीलिए वे उतर गए थे.
पढ़ें-कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ईटीवी भारत पर मंत्री मदन कौशिक की सफाई, कही ये बात