देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में मॉनसून की बारिश लगातार जारी है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद प्रदेश भर में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हैं. अन्य सड़कों की हालत भी खराब है. राज्य आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त शाम साढ़े पांच बजे तक प्रदेश में 82 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है. इनमें प्रदेश की बड़ी सड़कें यानी चारधाम और पहाड़ को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग भी शामिल हैं.
जिलेवार बाधित सड़कों की और राजमार्गों की स्थिति:उत्तरकाशी जिले में 2 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. देहरादून जिले में ऋषिकेश-देहरादून राज्य मार्ग रानीपोखरी पुल टूटने के कारण बंद है. राष्ट्रीय राजमार्ग-123 हरबर्टपुर-बड़कोट अलग-अलग तीन जगहों पर अवरुद्ध है. वहीं इसके अलावा जिले में 1 मुख्य जिला मार्ग और 8 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.
चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 भूस्खलन और मलबा आने के कारण तपोवन और मलेथा दो अलग-अलग जगहों पर बंद है. जिसका वैकल्पिक मार्ग नई टिहरी से श्रीनगर खुला है. जोशीमठ मलारी राज्य मार्ग तमक नाला/जुम्मा में लगातार बोल्डर और मलबा गिरने की वजह से भूस्खलन के चलते यातायात के लिए बंद है. इसके अलावा चमोली जिले में 14 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.
पढ़ें-मसूरी: भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल
रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 भूस्खलन और मलबा आने के कारण तपोवन और मलेथा के बीच यातायात के लिए प्रतिबंधित है. वैकल्पिक मार्ग के लिए टिहरी वाला रास्ता खुला है. पौड़ी जिले में 2 मुख्य जिला मार्ग और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.
टिहरी जिले में ऋषिकेश से श्रीनगर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 तोता घाटी के समीप मलबा आने की कारण अवरुद्ध है. वैकल्पिक मार्ग ऋषिकेश कोटद्वार पौड़ी श्रीनगर होते हुए उपलब्ध है. राष्ट्रीय राजमार्ग 94 आगराखाल धरासू बिन्नू गांव में बाढ़ आने की वजह से रोका गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश आगराखाल सामान्य स्थिति होने तक यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा जिले में 7 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं.