उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, 82 सड़कें बंद, खोलने की जद्दोजहद तेज - ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश के वजह से पहाड़ी जिलों में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही है. लैंडस्लाइड के चलते उत्तराखंड में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 82 छोटे-बड़े मार्ग बंद थे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 13, 2021, 6:56 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में मॉनसून लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. शुक्रवार 13 अगस्त शाम 5 बजे तक प्रदेश के 82 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. हालांकि, इन मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है.

ये मार्ग हैं बंदःउत्तरकाशी में लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास बंद पड़ा हुआ है. यहां 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था, जहां पर पुल निर्माण का काम जारी है. इसके अलावा उत्तरकाशी में एक राज्य और 4 ग्रामीण यातायात मार्ग अवरुद्ध हैं. देहरादून में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. वहीं चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 खुल चुका है. इसके अलावा चमोली में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लाहौल स्पीति में पहाड़ दरककर नदी में समाया, पानी रुकने से 11 गांवों पर खतरा

वहीं रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-107 खुला है, लेकिन जिले में 1 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद है. पौड़ी में 1 राज्यमार्ग और 32 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद हैं. इन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है. टिहरी जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. इसके अलावा टिहरी बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर 830 मीटर से नीचे 808.35 मीटर पर है. बागेश्वर में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है.

नैनीताल जिलें में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. अल्मोड़ा में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है. वहीं, उधमसिंह नगर में कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है, लेकिन जिले में बारिश जारी है. भूस्खलन से बंद हुआ चंपावत में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-9 घाट चौकी के पास खुल चुका है. इसके अलावा 3 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. पिथौरागढ़ में 3 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details