उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: रविवार को मिले 82 नए संक्रमित, 122 हुए ठीक

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं. 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 122 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

रविवार को मिले 82 नए संक्रमित
रविवार को मिले 82 नए संक्रमित

By

Published : Jun 27, 2021, 7:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार 27 जून को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए है. वहीं, 122 लोग स्वस्थ्य हुए है. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या भी बड़ी तेजी से घट कर रही है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 2465 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,39,619 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,24,249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7088 लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना रिवकरी रेट 95.47% है. डेथ रेट की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर 2.09% है.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

ये भी पढ़ें:क्या मुख्यमंत्री आवास को बनाया जा सकता है कोविड केयर सेंटर?

वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में रविवार को कुल 23,917 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा कुल 7,71,418 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. जबकि, 18+ के 12,27,011 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details