देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोना की इस जंग में फ्रंटलाइन पर लड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खतरा ऐसा बढ़ा कि पुलिस मुख्यालय में एक-एक कर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय एहतियातन बंद करना पड़ा है.
कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की स्थिति
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 808 है. जबकि 269 पुलिसकर्मी चिकित्सा उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक 9,743 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है. जबकि, 3,887 पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जिनमें 3,222 पुलिसकर्मी अपना क्वारंटाइन पूरा कर वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पुलिस मुख्यालय में कार्मिक विभाग, एडीजी प्रशासन के अलावा डीजी लॉ एंड ऑर्डर और अब आईजी जेल के ऑफिस को एहतियातन बंद करना पड़ गया है.