ऋषिकेश: मायाकुंड क्षेत्र में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग पर 8 साल की बालिका के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप (80 year old man accused of molesting girl child) लगा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा (Locals created ruckus in Rishikesh) किया. आरोपी के घर स्थानीय लोगों के हंगामे की सूचना मिलने के बाद त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में जांच का आश्वासन देकर लोगों का हंगामा खत्म कराया. पीड़ित बालिका की मां ने पुलिस को आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बीती रात मायाकुंड के कृष्ण कुंज आश्रम वाली गली (Krishna Kunj Ashram street in Mayakund) में अचानक स्थानीय लोगों ने एक घर के बाहर हंगामा कर दिया. हल्ले की आवाज सुनकर मोहल्ले के कई लोग घरों से बाहर निकल पड़े. देखा कि लोग एक घर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ आक्रोशित हैं. इस भीड़ में एक महिला जो सबसे ज्यादा बुजुर्ग से नाराज और भड़कती हुई भी दिखाई दी. आरोप लगाया गया कि बुजुर्ग ने उसकी 8 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की है.