ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya accused of Ankita murder case) की फैक्ट्री में आग लगने के बाद आज स्वयं को स्वदेशी फार्मेसी का कर्मचारी बताने वाली एक महिला स्वदेशी आर्गेनिक फैक्टरी पहुंची. महिला ने फैक्टरी में चीनी के 80 कट्टे (80 bags of sugar in Pulkit Arya factory) भेजेने का जिक्र किया. वहीं, रिजॉर्ट के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा कि सील फैक्टरी से कोई समान बाहर नहीं ले जा सकते. हालांकि, सूत्रों की मानें तो जब पहली बार फैक्ट्री में आग लगी तब भी अंदर कहीं चीनी के कट्टे नहीं थे.
बता दें कि पहले भी 24 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लग गई थी. तब दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था. उस दौरान फैक्ट्री के पहले तल के अगले हिस्से में रखा कुछ सामान जल गया था. जिसमें अधिकांश पेटियों के गत्ते, रेपर आदि सामान था, हालांकि फैक्ट्री के अंदर की जो फोटो सामने आई थी, उनमें कहीं भी चीनी के कट्टे नहीं दिख रहे थे.
पढे़ं-पुलकित आर्य की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस
आज रविवार दोपहर को स्वदेशी ऑर्गेनिक फैक्ट्री में लगी आग बुझने के बाद एक महिला मौके पर पहुंची. महिला ने फैक्ट्री के गेट के पास तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को बताया कि वह स्वदेशी फार्मेसी की कर्मचारी है. महिला ने बताया कि हत्या की घटना से पहले फैक्ट्री में 80 कट्टे चीनी के भेजे गए थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा फैक्ट्री सील है, इसलिए न कोई भीतर जा सकता है और न ही अंदर के सामान को बाहर ले जाया जा सकता है.
पढे़ं-अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट
जब मीडिया कर्मियों ने महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने चीनी के कट्टों के विषय में बात करने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, कुछ फैक्ट्री के कर्मचारी वेतन और अन्य भुगतान के लिए भी मौके पर पहुंचे थे. इस पर महिला बोली कि कंपनी ने समय पर सभी लोगों के वेतन और अन्य लोगों का भुगतान कर दिया था. इसके बाद महिला एक व्यक्ति के साथ बाइक पर वापस लौट गई. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि अगर फैक्ट्री में 80 कट्टे चीनी आई थी तो वह कहां गई? लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने बताया उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.