देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना मरीज के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे है, जो चिंता की बात है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कारण 207 मरीजों की मौत हो चुकी है. पहली जुलाई को यह संख्या 41 थी यानी करीब 54 दिनों में 165 से ज्यादा संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अगर आंकड़ों के आधार पर बात करें तो कोरोना से हुई कुल मौतों में 80 प्रतिशत मौत एक जुलाई से 24 अगस्त से बीच हुई है. एक अगस्त से पहले मौत को ये आंकड़ा 20 प्रतिशत तक था. सबसे ज्यादा मौत चार जिलों में ही हुई है. जिसमें देहरादून नंबर वन पर है. ईटीवी भारत आज उन हालात से पर्दा उठा रहा है कि जिसने जुलाई और अगस्त के महीनों में संक्रमितों को मौत के मुंह मे डाल दिया है.
बता दें कि प्रदेश में 15 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद हर अंतराल पर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती गई. शुरुआत में कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, वहीं मौत का आंकड़ा भी बेहद कम था. पिछले तीन महीनों में न सिर्फ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है, बल्कि मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. अगस्त का महीना सब पर भारी पड़ रहा है. इस अवधि में तेजी से कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं और मरीजों की मृत्यु दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 15,124
उत्तराखंड में पिछले दो महीनों के अंतराल में कोरोना के ट्रेंड में बदलाव देखा जा रहा है. अबतक जहां प्रदेश में एसिंप्टोमेटिक या सामान्य लक्षण के साथ मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा था, वहीं अब मोडरेट मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. यानी गंभीर हालत में मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.