देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 80 नए मरीज मिले हैं. जबकि 41 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 880 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.91% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,172 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 97,295 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.23% है. वहीं, इस साल अब तक 316 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-देहरादून में 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, दून मेडिकल कॉलेज में बना अलग वॉर्ड