देहरादून: थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा तीन की पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची का शव संग्दिध परिस्थितियों शुक्रवार रात घर में पंखे से लटकाता मिला. पड़ोसी ने जब खिड़की से बच्ची को लटके देखा तो परिजनों को बताया. तब दरवाजा तोड़कर वे अंदर दाखिल हुए. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन तब तक डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, कैंट कोतवाली को सिनर्जी अस्पताल से एक डेथ मीमो प्राप्त हुआ. जिसमें 8 साल की बच्ची के मृत अवस्था में भर्ती करने की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 8 साल की बेटी ने पहले कमरे के दोनों दरवाजे बंद किए, फिर बेड पर चढ़कर पंखे से चुन्नी का फंदा बांधकर खुदकुशी कर ली. पड़ोसी ने खिड़की से बच्ची को लटके देखा तो उन्हें इस बारे में पता लगा. इसके बाद आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर वे अंदर दाखिल हुए. इस अनहोनी के समय पिता ऑफिस थे, जबकि बच्ची मां घरेलू काम में व्यस्त थी.