ऋषिकेश: चारधाम यात्रा में चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ ऋषिकेश परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है. नगर में एक सप्ताह के भीतर 8 डग्गामार वाहनों को विभाग के द्वारा सीज किया गया है. वहीं, डग्गामार वाहनों से यात्रा पर निकल रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
परिवहन विभाग ने एक सप्ताह में 8 डग्गामार वाहनों को किया सीज, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी - RTO Dehradun
चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही कई परिवहन व्यवसायी ऐसे हैं जो अपने वाहनों को यात्रा में बिना रजिस्ट्रेशन करवाये ही संचालित करते हैं. ऐसे वाहन डग्गामार श्रेणी में आते है.
वहीं, इस मामले में चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के सदस्य सुधीर राय ने बताया कि डग्गामार वाहनों के कारण यात्रियों के साथ-साथ परिवहन व्यवसायियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. लिहाजा, ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई होती रहनी चाहिए. परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के भीतर 8 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया है. यात्रा में किसी भी तरह के डग्गामार वाहनों को संचालित नहीं होने दिया जाएंगा. उनका कहना है कि परिवहन विभाग के द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.