उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कानपुर में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने जताया दुख - कानपुर में पुलिसकर्मियों में फायरिंग

कानपुर चौबेपुर थानाक्षेत्र के विकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी घटना पर दुख जताया है.

encounter
कानपुर पुलिस

By

Published : Jul 3, 2020, 6:54 AM IST

कानपुर/देहरादून: कानपुर के चौबेपुर में बदमाशों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये. एसओ बिठूर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर के साथ 5 सिपाही भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी घटना पर दुख जताया है.

बदमाश को पकड़ने गई कानपुर पुलिस पर फायरिंग

घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया. पुलिस टीम चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने गई थी. बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. छतों से हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं, जिससे पुलिसकर्मी सीधे निशाने पर आ गए. मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को गोली लगी. पुलिस के कई असलहे भी विकास और उसके साथी लूट ले गए.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की हत्या कर चुका है. एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज, एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद है. कॉम्बिंग जारी है और आरोपी फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details