डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोइवाला विधानसभा में नगर पालिका को कूड़ा कलेक्शन के लिए 8वाहन मिल गए हैं.यह वाहन पूरे नगर पालिका क्षेत्र का कूड़ा कलेक्ट करेंगे.पिछले महीने ही हजारों टन कूड़ा सिर्फ तीन कर्मचारियों की मदद से हटाने वाली जटायु मशीन भी नगर पालिका में आ गई थी.जटायु मशीन और साफ सफाई के लिए8वाहनों के आने से डोइवाला नगर पालिका में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो जायेगी.
डोइवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका के विस्तारीकरण से पहले यहां का2.91स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल था.लेकिन,विस्तारीकरण के बाद32.60स्क्वायर किमी.क्षेत्रफल हो गया है.वहीं,नगर पालिका बनने से पहले सात वार्ड थे,जो बढ़कर अब20हो गए हैं.क्षेत्र बढ़ने और स्टाफ की कमी के चलते पूरे नगर पालिका क्षेत्र की साफ सफाई कराने में दिक्कतें आ रही थी.अब शासन द्वारा डोइवाला नगर पालिका को8वाहन दिए गए हैं और एक जटायु मशीन भी दी गई है.