उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला नगर पालिका को मिला 'जटायु', घर-घर पहुंचेंगे 8 नए 'साथी' उठाएंगे कूड़ा - Door-to-Door garbage collection of Doiwala Municipality

डोइवाला नगर पालिका के डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए पहुंची 8 गाड़ियां. अब होगी डोइवाला में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था.

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका में पहुंचे 8 वाहन

By

Published : May 9, 2019, 7:14 PM IST

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका पहुंचे 8 वाहन

डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोइवाला विधानसभा में नगर पालिका को कूड़ा कलेक्शन के लिए 8वाहन मिल गए हैं.यह वाहन पूरे नगर पालिका क्षेत्र का कूड़ा कलेक्ट करेंगे.पिछले महीने ही हजारों टन कूड़ा सिर्फ तीन कर्मचारियों की मदद से हटाने वाली जटायु मशीन भी नगर पालिका में आ गई थी.जटायु मशीन और साफ सफाई के लिए8वाहनों के आने से डोइवाला नगर पालिका में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो जायेगी.

डोइवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका के विस्तारीकरण से पहले यहां का2.91स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल था.लेकिन,विस्तारीकरण के बाद32.60स्क्वायर किमी.क्षेत्रफल हो गया है.वहीं,नगर पालिका बनने से पहले सात वार्ड थे,जो बढ़कर अब20हो गए हैं.क्षेत्र बढ़ने और स्टाफ की कमी के चलते पूरे नगर पालिका क्षेत्र की साफ सफाई कराने में दिक्कतें आ रही थी.अब शासन द्वारा डोइवाला नगर पालिका को8वाहन दिए गए हैं और एक जटायु मशीन भी दी गई है.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र पहली बार कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, डोइवाला के लिए कल का दिन है खास

वहीं,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि गाड़ियों के आने-जाने से डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाएगा.इधर-उधर बिखरी हुई पॉलिथीन को भी समय-समय पर इकट्ठा किया जा सकेगा.इसके साथ ही जनता को कूड़ा इधर-उधर न फेंकने की हिदायत देने के साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है.

स्कूल कॉलेजों में भी नगर पालिका की ओर से जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं.अधिशासी अधिकारी विजय ने बताया कि जहां रास्तों में लाइट की व्यवस्था नहीं है,वहां खंभों पर सौर ऊर्जा की एलइडी लाइट लगाई जा रही हैं.बता दें कि पिछले साल ही डोइवाला नगर पालिका का विस्तारीकरण हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details