उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश AIIMS में आज कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने - ऋषिकेश एम्स कोरोना न्यूज

ऋषिकेश एम्स में दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित छात्र मुंबई, दिल्ली और अन्य राज्यों से आए थे. जिनको अगल-अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया गया था.

IMAGE
ऋषिकेश एम्स.

By

Published : May 23, 2020, 8:25 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:31 PM IST

ऋषिकेश:एम्स में आज कुल 10 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनके बाबत राज्य सरकार की नोडल एजेंसी को रिपोर्ट कर दी गई है. इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. इनमें छह उत्तराखंड के प्रवासी हैं, जबकि दो एम्स के स्टूडेंट्स हैं. सभी लोग 21 मई को ऋषिकेश पहुंचे थे.

इन पॉजिटिव मरीजों में घाट चमोली निवासी 7 वर्षीय बच्चा, 33 वर्षीय व्यक्ति और 28 साल का उसका एक अन्य साथी हाल में दिल्ली से लौटे थे. इन सभी को घाट, चमोली में क्वारंटाइन किया गया था. इनकी बीती 21 मई को एम्स में कोविड जांच कराई गई थी, जोकि पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दो एम्स नर्सिंग छात्राएं, जो दिल्ली से एकसाथ 22 मई को एम्स ऋषिकेश आई थी और पहुंचते ही दोनों की ओपीडी में कोविड जांच की गई थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाये गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: कोरोना के तीन मामलों के बाद दो इलाके सील, बैंककर्मी होम क्वारंटाइन

वहीं, इनमें से एक छात्रा चूरू, राजस्थान से अपने माता-पिता के साथ यहां आई थी. राजस्थान तथा दिल्ली में संबंधित अधिकारियों को कांटेक्ट ट्रेसिंग की इत्तला दे दी गई है. इसके साथ ही टैक्सी चालक की रिपोर्ट भी भेज दी गई है. इसके अलावा विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय और 23 वर्षीय दोनों युवक जो 21 मई को मुंबई से लौटे हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही लक्ष्मणझूला ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय युवक जो 20 मई को गुड़गांव से ऋषिकेश लौटा है, इसे हरिद्वार रोड स्थित ज्योति स्पेशल सेंटर में रखा गया था. इन सभी पॉजिटिव मामलों के बाबत राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details