उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, 14 मरीजों ने दी संक्रमण को मात - कोरोना वायरस के मरीज

उत्तराखंड में गुरुवार यानी 7 अक्टूबर को कोरोना के महज 8 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी. फिलहाल, प्रदेश में 156 एक्टिव केस हैं.

corona virus
corona virus

By

Published : Oct 7, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 6:40 PM IST

हरादून: उत्तराखंड में गुरुवार (7 अक्टूबर) को कोरोना वायरस के 8 नए मरीज मिले हैं. आज 14 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 156 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,626 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,29,967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसकी रिकवरी रेट 96.03% है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 7,396 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंःकोविड-19 का ग्राफ एक विशेष स्तर पर पहुंच कर वहीं स्थिर हो गया है: सरकार

आज का आंकड़ा: गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं. उत्तरकाशी में 2 केस सामने आए हैं. जबकि, चमोली और पौड़ी से 1-1 केस सामने आए हैं. इसके आलावा पिछले 24 घंटे अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 17,759 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,07,249 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 13,04,323 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details