देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार (25 नवंबर) को कोरोना के 8 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 157 है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,156 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,407 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: गुरुवार को देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 5 मरीज मिले हैं. जबकि अल्मोड़ा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में एक-एक कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, अन्य जनपदों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है.