उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मरीजों ने संक्रमण को दी मात - उत्तराखंड कोरोना वायरस

उत्तराखंड में बुधवार यानी 10 नवंबर को कोरोना के 8 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

corona case
corona case

By

Published : Nov 10, 2021, 6:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार (10 नंवबर) को कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 142 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,974 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,273 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,402 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: बुधवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, नैनिताल में 2 मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर से एक-एक मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःCorona Update: भारत में 24 घंटे में 11,466 नए मामले, 460 मौतें

2 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में इन दोनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. जबकि, सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां अभी भी 100 एक्टिव केस हैं.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 43,500 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 19,28,526 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 19,42,712 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details