देहरादून/थराली/खटीमा: केंद्र और राज्य सरकार ने शुक्रवार पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसान परिवार के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तौर पर हस्तांतरित किए. वहीं इस अवसर पर देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी की सह मीडिया प्रभारी रेखा वर्मा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित है. इसीलिए उन्होंने वर्जुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किसानों से संवाद किया और उन्हें संबोधित किया. किसान सम्मान निधि का लाभ उत्तराखंड के किसानों को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के करीब 8.27 लाख किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे 165 करोड़ रुपए पहुंचे हस्तांतरित किए है. ये कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था.
पढ़ें-पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़
थराली: प्रगतिशाली किसानों किया गया सम्मानित
थराली ब्लॉक के सभागार में पहुंचे किसानों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधन वर्जुअली सुना. कार्यक्रम में पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष और दर्जा मंत्री रिपुदमन सिंह रावत सहित थराली ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों को खेती से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई है. वहीं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें कृषि संयंत्र भी दिए गए.