उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना के 8 नए केस, एक सेक्टर सील - देहरादून न्यूज

8 नए केस के साथ देहरादून सब्जी मंडी में कुल 32 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इसके बाद सब्जी मंडी के 3 ब्लॉक A, B और D यानी पूरा एक सेक्टर एहतियातन सील कर दिया गया है.

निरंजनपुर मंडी
निरंजनपुर मंडी

By

Published : Jun 4, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:23 PM IST

देहरादूनः निरंजनपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है. तीन दिन पहले सब्जी मंडी से 156 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद मंडी में आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक देहरादून सब्जी मंडी में 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद सब्जी मंडी के 3 ब्लॉक A, B और D यानी पूरा एक सेक्टर एहतियातन सील कर दिया गया है.

निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना के 8 नए केस

जानकारी के मुताबिक अभी तक देहरादून मंडी में सब्जी के सेक्टर एक में ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालांकि फल विक्रेताओं के मंडी सेक्टर में अभी कोई कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. देहरादून की निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों का व्यापार करने वाले आढ़तियों और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

इस विषय में ईटीवी भारत संवाददाता ने देहरादून सदर सर्किल ऑफिसर अनुज कुमार से सब्जी मंडी के ताजा हालातों पर बातचीत की. अनुज कुमार के मुताबिक देहरादून सब्जी मंडी में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की देखरेख व गाइडलाइन के अनुसार एहतियात बरते जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ़, छुटमलपुर और सहारनपुर सहित अन्य स्थानों से आने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

फल सेक्टर में कोरोना संक्रमण नहीं
देहरादून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल के अनुसार, निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अभी तक 180 से अधिक आढ़तियों व कर्मचारियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से अभी तक 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सब्जियों के एक सेक्टर को सील कर एहतियातन पूरी मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि फल सेक्टर में कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं है.

पढ़ेंः ऋषिकेश एम्स में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

विजय थपलियाल के मुताबिक, अभी तक सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित 32 लोगों में से 4 आढ़ती हैं. 28 लोग अलग-अलग सब्जी आढ़तियों के यहां काम करने वाले कर्मचारी हैं.

कोरोना से सब्जी मंडी में 30 फीसदी कारोबार प्रभावित

मंडी समिति सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि निरंजनपुर मंडी में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते 30 प्रतिशत सब्जियों का कारोबार प्रभावित हुआ है. थपलियाल के अनुसार मंडी में कोरोना के खतरे को देखते हुए देहरादून सीएमओ को पत्र लिखकर अधिक से अधिक सैंपलिंग करने का आग्रह किया गया है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details