लक्सर/मसूरी/रुद्रप्रयाग/नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के 685 मामले सामने आए हैं. हरिद्वार जिले के खानपुर थाने में तैनात एक दरोगा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी डाक्टर विनीत कुमार ने बताया कि खानपुर थाने में तैनात दरोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की सैंपल लिया गया है. दारोगा की ड्यूटी पुरकाजी बॉर्डर लगी हुई थी. दारोगा का कोविड केयर सेंटर हरिद्वार भेजा गया है. वहीं, एहतियातन खानपुर थाने को पांच दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान लोगों की सभी शिकायतें गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में सुनीं जाएगी. इसके अलावा बादशाहपुर गांव में भी एक लड़की कोरोना पॉजिटिव निकली है.
रामनगर में बैंक सील
रामनगर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कोसी रोड का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद पूरे बैंक को सैनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही बैंक को सील कर दिया गया है. इसके अलावा जसपुरिया लाइन इलाके में तीन व्यापारी पॉजिटिव मिले हैं. प्रशासन ने उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. उसी क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक और नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक भी स्थित है.
पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में मिले 658 नए मरीज, अब तक 360 लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग में कोरोना के 8 मरीज लापता