उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: देहरादून के 8 इलाके हुए कंटेनमेंट मुक्त - Uttarakhand News

राजधानी देहरादून के 8 इलाकों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है. अभी तक जनपद में 28 कंटेनमेंट जोन थे, जो घटकर 20 हो गए हैं.

8-areas-of-dehradun-become-containment-free
देहरादून के 8 इलाके हुए कंटेनमेंट मुक्त

By

Published : Jun 10, 2020, 10:44 PM IST

देहरादून:देर शाम राजधानी देहरादून के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है. जिला प्रशासन द्वारा समय पूरा होने और चिकित्साधिकारी द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर 8 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है. जनपद में गुरू रोड पटेलनगर, ए-टाईप बैराज कॉलोनी, ओम सार्थक सेवला कला, ईडब्लूएस ब्लॉक, एमडीडीए कालोनी-आईएसबीटी, प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वॉर्ड संख्या 43, नेगी तिराहा रेसकोर्स एवं डांडीपुर मोहल्ला आंशिक में कोरोना के मामले मिलने के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. प्रशासन ने 14 दिनों बाद इन 8 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें-कोरोना काल में पुलिस के सामने दोहरी चुनौती, पांच पुलिसकर्मी संक्रमित

अब जनपद में कलिंगा कॉलोनी आराघर, आदर्श नगर, लेन नंबर-9, जौलीग्रांट, सिंचाई विभाग, बीस बीघा ऋषिकेश, ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, सर्कुलर रोड, डालनवाला, डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजना, गढ़ीमयचक, गली नंबर- 34, शिवाजी नगर ऋषिकेश, ग्राम फतेहपुर टांडा डोईवाला, हरिपुरकलां, बस्‍ती वार्ड नं 2, मोतीचूर लाइन, हर श्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला, नवीन मंडी, निरंजनपुर, सेवाकलां, रेलवे रोड, ऋषिकेश, सेवला कला, देहरादून, वॉर्ड नंबर- 13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर, वॉर्ड- 19, हर्रबटपुर, विकासनगर, चमन विहार कंटेनमेंट जोन में हैं.

पढ़ें-ग्लव्स पहनकर कॉपियां जांचेंगे शिक्षक, सोशल डिस्टेंसिंग का भी करना होगा पालन

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब जनपद में केवल 20 कंटेनमेंट जोन रह गये हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है जल्द ही इन बाकी बचे क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट मुक्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details